गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता घोष कंपनी स्थित नव निर्मित अबू उरैरा मस्जिद के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मस्जिद के इमाम अब्दुल हमीद से मुलाकात की। इस दौरान वस्तुस्थिति की जानकारी ली। आश्वस्त किया कि वे जीडीए के फैसले के विरोध में मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा से शुक्रवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। अबू उरैरा मस्जिद से जुड़े लोगों ने बताया कि मस्जिद का नक्शा न पास होने की बात कह जीडीए ने ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया है। जबकि एक साल पुरानी मस्जिद को करीब एक साल पहले नगर निगम ने जबरन तोड़ दिया था। मस्जिद के पक्ष में कोर्ट की डिग्री थी। दबाव में आए नगर निगम ने मुस्लिम पक्ष से समझौता कर मस्जिद बनाने के लिए दक्षिणी-पश्चिमी कोने पर लगभग 550 वर्ग फीट ज...