मुंबई, मार्च 3 -- अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आज़मी ने महाराष्ट्र में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों फिल्मों के जरिए मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है। उनकी इस टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भड़क गए हैं। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अबू आजमी को देशद्रोही तक करार दे दिया और सपा नेता से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की है। शिंदे इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी के लिए अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। शिंदे ने कहा कि जिसने देशभक्त शंभा जी को मारा, उस औरंगजेब को अच्छा शासक बताकर अबू आजमी ने बड...