नई दिल्ली, मार्च 5 -- मुगल बादशाह औरंगजेब पर बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आसिम आजमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से बाहर किया गया अब उन्हें जेल में डालने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने पर महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित किए गए सपा के विधायक अबू आसिम आजमी को शत प्रतिशत जेल में डाला जाएगा। वहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि औरंगजेब की प्रशंसा मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके योद्धा-पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान है।जो छत्रपति का अपमान करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा: सीएम फडणवीस विधान परिषद में जब विपक्ष के नेता और शिवसेना (यूबीटी) के सदस्य अंबादास दानवे ने फडणवीस से प...