भदोही, अक्टूबर 14 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरवां गांव निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मण उर्फ केशरी सरोज नामक मजदूर की सोमवार रात मौत हो गई। शव को पुलिस ने रात में ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, मंगलवार को पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटे की हत्या का आरोप मढ़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरवां गांव निवासी रविंद्र उर्फ नन्हकू सरोज के बेटे लक्ष्मण सरोज मकान रंगाई-पोताई का काम करते थे। इन दिनों काम नहीं मिलने के कारण वह घर पर ही बैठे थे। इस बीच, सोमवार सुबह सुरहन गांव निवासी कोमल के यहां पहुंचे और काम मांगा। कोमल भी मकान पोताई करते हैं। दोनों लठियां गांव निवासी सर्वेश मौर्या के यहां पहुंचे। जहां पर लक्ष्मण को काम दिलाने के लिए सर्वेश वाराणसी साथ ले गए। सोमवार देर रात घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर मजदूर अचेतावस्था में...