भदोही, दिसम्बर 8 -- गोपीगंज,हिन्दुस्तान संवाद।थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव निवासी 24 वर्षीय कविता गौतम नामक विवाहिता की रविवार की रात अबूझ हाल में मौत हो गई। सोमवार को पिता ने दहेज के लिए बेटी की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। उक्त गांव निवासी सज्जन गौतम की पत्नी कविता गौतम रविवार की देर शाम भोजन बनाने के बाद स्वजनों के साथ खाया और उसके बाद कमरे में सोने चली गई। देर रात अचानक तबियत खराब होने पर परिवार के लोग अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों ने मामले की जानकारी मायके वालों को दीं। सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार राय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौ...