भदोही, जून 7 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के खानापुर गांव में अबूझ हाल में विवाहिता की मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, विवाहिता की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गांव में हैं। उक्त गांव निवासी धीरज यादव की 28 वर्षीय सोनिया के साथ शादी आठ साल पहले हुई थी। शुक्रवार को विवाहिता की ससुराल खानापुर में मौत हो गई। मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुराल पक्ष के अनुसार विवाहिता अपने कमरे में और सास अपने कमरे में थी। जबकि शेष परिवार के लोग एक वैवाहिक समारोह में गए हुए थे। शुक्रवार की अल सुबह करीब पांच बजे ज...