भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। जिले के हरदुआ गांव निवासी 40 वर्षीय दुर्गेश पांडेय की गुरुवार को अबूझ हाल में मौत हो गई। उनका शव सुबह घने कोहरे के बीच गांव स्थित सड़क किनारे मिला। उधर, घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। उक्त गांव के लोग गुरुवार सुबह सड़क पर निकले तो वहां पर उन्हें अचेतावस्था में एक व्यक्ति पड़ा मिला। पास जाकर देखा तो उसकी पहचान गांव के ही दुर्गेश पांडेय के रूप में हुई। मामले से परिवार को अवगत कराया गया। स्वजन एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने पहले ही मौत होने की बात कही। ग्रामीणों का कहना था कि चलते-चलते गिरे और जान चली गई। मृतक की शादी दो दशक पहले हुई थी। उन्हें तीन बेटे एवं दो बेटियां हैं। वह परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचनामा के बाद ...