भदोही, नवम्बर 17 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जीटी रोड जयरापुर, बुआ जी का इनारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई। दलकम विभाग के जवानों ने करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। उक्त गांव में कमला शंकर शर्मा का ट्रांसपोर्ट कंपनी है। सोमवार सुबह में वहां पर लोग काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक कमरे से आग और धुआं देखने के बाद वहां हड़कंप मच गया। कर्मियों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब डेढ़ बजे मामले की जानकारी लोगों ने दमकल और पुलिस के जवानों को दिया। इस बीच, चिंगारी पास के मकान के छत पर रखे पुआल में पहुंचने से उसमें भी आग लग गई। सवा घंटे विलंब से पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे बाद आग पर का...