बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। बसंत पंचमी पर अबूझ सहालग होने के कारण खूब शहनाई गूंजी। सड़कों पर चढ़त और घुड़चढ़ी के साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई। अधिकांश मंडपों में पार्किंग न होने के चलते सड़कों पर वाहन खड़े किए गए, जिसके चलते भीषण जाम लग गया। यातायात सुचारू कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिलेभर में शुक्रवार को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर मां सरंस्वती की पूजा-अर्चना की गई, तो दूसरी ओर जिलेभर में खूब शहनाइयां भी गूंजी। शहर के दिल्ली रोड, मेरठ रोड और बड़ौत रोड के होटल, मंडप व रिसॉर्ट में जबरदस्त बुकिंग रही। दूसरी और शादियों के चलते जिलेभर में ट्रेफिक व्यवस्था का बैंड बजा रहा। वहीं, वसंत पंचमी पर शहर के सभी होटल, मंडप व रिसॉर्ट ही नहीं धर्मशालाएं भी बुक रहीं। पंडित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि वसंत पंचमी पर अबूझ साया होता है। ऐसे...