रामगढ़, मई 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो उतरी पंचायत के विभिन्न वार्डों में पूर्ण रुप से बनकर तैयार अबुआ आवास में शनिवार को प्रखंड के आदेशानुसार गृह प्रवेश कार्यक्रम कराया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया सुरेश उर्फ मदन महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को उनके नव-निर्मित अबुआ आवास की सौगात दी गई। अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार का वह सपना है, जिसमें हर गरीब का अपना पक्का मकान हो। यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की दीवार नहीं है बल्कि आपके लिए सरकार की ओर से सम्मान और सुरक्षित जीवन की नींव है। मौके पर पंचायत सचिव ईश्वरी कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक पंकज राम, उपमुखिया नुरेशा खातून, वार्ड सदस्य पारसनाथ महतो, संतोषी देवी, सरस्वती देवी, गोपाली सिंह, फलेंद्र महतो, किशोर कुमार, रातो देवी, मुनेश्वरी...