नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- अमाल मलिक के चाचा अबु मलिक बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी उस सीजन में उनके साथ खेले थे। एक रीसेंट इंटरव्यू में अबु ने अपने भतीजे अमाल के गेम पर बात की। अबु ने कहा कि सलमान की डांट के बाद अमाल लाइन पर आ रहे हैं। साथ ही सीजन 13 के साथी सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया।डांट लगने के बाद सुधरे अमाल अमाल के चाचा अबु गलट्टा इंडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से अपने भतीजे अमाल का खेल पसंद आ रहा है। अबु बोले, 'अमाल पहले बहुत अजीब और अग्रेसिव हो रहा था। लेकिन, पिछले हफ्ते सलमान ने उसे डांट लगाई, जिसके बाद वह शांत हो गया। अब वह अपनी 'जोन' में आ रहा है।'सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद अबु मलिक ने इस बातचीत में दिवंगत एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला क...