कुशीनगर, मार्च 6 -- पडरौना, निज संवाददाता। महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक अबु आजमी द्वारा विदेशी आक्रांता औरंगजेब से संबंधित बयान पर भाजपा कायकर्ताओं ने उनका पुतला दहन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओ ने अबु आजमी पर रासुका का मुकदमा चला कर विधानसभा से हमेशा के लिए निलंबित करने की मांग की। बुधवार को दोपहर भाजपा नेता व नपा के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू के अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने अबु आजमी का पुतला बनाकर नारेबाजी करते हुये जिलामुख्यालय का भ्रमण किया। इसके बाद उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नीरज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को चेताते हुये कहा कि सपा अबु आजमी को पार्टी से बाहर निकाल कर पार्टी के मुखिया को स्वयं क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि अबु आजमी पर रासुका का मुकदमा च...