किशनगंज, अक्टूबर 10 -- बिशनपुर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव के घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के द्वारा उम्मीदवार के चयन और उम्मीदवारो के नाम की घोषणा शुरू कर दी गई। इसी कड़ी में जनसुराज ने बुधवार को अपनी पहली लिस्ट में किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से सोंथा पंचायत के आमबाड़ी पुनास निवासी एडवोकेट अबु अफ्फान फारूकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वकील अबु अफ्फान फारूकी ने अलीगढ़ से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की, बाद में एलएलबी की। इसी दरम्यान वर्ष 2010-11 में अबु अफ्फान फारूकी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे। शुरू से राजनीति में रुचि रखने वाले अबु अफ्फान जनसुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य रहते हुए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के साथ बिहार की यात्रा करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान कर...