रांची, मई 27 -- रांची। वरीय संवाददाता आदिवासी बचाओ मोर्चा सह केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा की ओर से राजभवन के पास मंगलवार को दिन में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चारी उरांव ने की। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अबुआ सरकार के रहते कई मसलों पर चुप्पी की वजह से आदिवासियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल सिरम टोली सरना स्थल के मुख्य द्वार के पास से रैंप नहीं हटाया गया। जिसे आदिवासी समाज कभी नहीं भूलेगा और मामले को पांच साल तक कायम रखा जाएगा। सरकार की उदासीनता से मांरग बुरु पारसनाथ पहाड़, गिरिडीह लुगुबुरु, मुड़हर पहाड़ पिठोरिया, दिवरी दिरी तमाड़ स्थल को संरक्षित नहीं किया जा सका है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में पेसा कानून, धर्म कॉलम, जमीन लूट, समत...