चाईबासा, नवम्बर 11 -- चाईबासा । पश्चिम सिंहभूम जिले के दुर्गम एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अबुवा आवास निर्माण में हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने छत ढलाई में जी आई सीट, टाली खपरा एवं एस्बेस्टस सीट लगाने की अनुमति दे दी है । जनता को राहत दिए जाने को ले कर झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, मंत्री दीपक बिरुवा और विधायक निरल पूर्ति के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री लागुरी ने कहा कि विधानसभा सत्र में विधायक श्री पूर्ति ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था। जिसे राज्य सरकार ने गरीब आम जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। अब छत ढलाई के स्थान पर अबुवा आवास निर्माण के लाभुकों को छत ढलाई में जी आई सीट, टाली खपरा एवं एस्बेस्टस सीट लगा...