दुमका, अक्टूबर 9 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियापाथर गांव निवासी सौरा बीबी ने मंगलवार को अबुवा आवास योजना मुहैया कराए जाने की मांगा को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा है कि पंचायत के अबुवा आवास सूची में उनका नाम प्रथान स्थान पर रहने के बाबजूद अब तक उनको आवास का लाभ नहीं मिला है। आवेदन में पंचायत सचिव पर आवास दिए जाने के नाम पर कथित रूप से 20 हजार रुपया मांगे जाने का आरोप भी लगाया है। जो जांच का मामला है। इधर इन आरोप को लेकर पंचायत सचिव सूरज कुमार का कहना है कि पूर्व में आवेदिका के पति को पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चूका है। जिस कारण अबुवा आवास की स्वीकृत उन्हें नहीं मिली है। महिला द्वारा लगाया गया आरोप को निराधार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...