रामगढ़, जून 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर में सोमवार को अबुआ आवास योजना का पैसा निकालकर घर जा रहे एक दंपति से 45 हजार रुपये की लूट हो गई। दंपति बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पैसे छीन कर पेटरवार की ओर फरार हो गए। चोकाद पंचायत के सुदूरवर्ती उपरखखरा गांव निवासी मुनूवा मांझी व उसकी पत्नी शीतली देवी बैंक ऑफ़ इंडिया मगनपुर शाखा से अबुवा आवास का पैसा निकाल कर सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब दोनों पति-पत्नी साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो उच्चकों ने चक्रवाली गांव के पास पैसे से भरे झोला को छिनकर पेटरवार की ओर भाग गए। दोनों हेलमेट पहने हुए थे, जिसके कारण चोरों की पहचान नही हो सकी। इस घटना के बाद दंपति का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आव...