मऊ, नवम्बर 7 -- मऊ, संवाददाता। सुल्तानपुर घोसी निवासी अबुल रज्जाक ने नीट 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण करके नाम रोशन किया है। अब्दुल रज्जाक के नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने की सूचना मिलते ही परिजनों समेत स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अबुल रज्जाक ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा हमदर्द पब्लिक स्कूल दिल्ली से उत्तीर्ण किया है। जबकि इंटरमीडिएट अल बरकट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ से उत्तीर्ण किए। अब्दुल रज्जाक ने अपनी सफलता का श्रेय मां साइस्ता बानो और पिता मोहम्मद अजवद को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...