अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मंगलवार को मनाया गया। जिसके अंतर्गत शिक्षा शपथ ग्रहण, अतिथि व्याख्यान एवं विद्यार्थी सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रातः विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शिक्षा शपथ ग्रहण की। शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉक्टर अंजना कुमारी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की प्रोफेसर नसरीन का सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद का भारतीय ज्ञान पद्धति में अहम योगदान है। उनका शिक्षा दर्शन समकालीन युवाओं को प्रेरणा प्रदान करता है। कार्यक्रम का द्वितीय सत्...