बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- अनूपशहर। डीपीबीएस कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन, विचारों और राष्ट्रनिर्माण में उनकी अमूल्य भूमिका पर प्रकाश डाला। डीपीबीएस कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शिक्षा के मूल उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के सर्वांगीण विकास, नैतिकता, संवेदनशीलता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मौलाना आज़ाद जैसे महान शिक्षाविदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। विभाग के प्राध्यापक डॉ तरुण श्रीवास्तव ने भारत...