कोडरमा, अक्टूबर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एसडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में 13 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अबुआ स्वास्थ्य मेला की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। 13 अक्टूबर को सामान्य चिकित्सा के लिए डॉ. संतोष कुमार एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रौनक महर्षि परामर्श देंगे। इसी तरह 14 को स्त्री एवं प्रसूति रोग के लिए डॉ. रूपा कुमारी, 15 को बाल रोग एवं सर्जरी संबंधित जांच हेतु डॉ. नीरज चंद्र व डॉ. मोनिका मिश्रा, 16 को नेत्र रोग के लिए डॉ. मुग्धा सुमंति, 17 को दंत रोग के लिए डॉ. नीलमणी कुमार...