रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, संवाददाता। रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक आईटीडीए रांची संजय भगत ने की। बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) रविशंकर मिश्रा, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति, निष्पादन की गति और बकाया मामलों के त्वरित समाधान पर चर्चा हुई। संजय भगत ने निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने अंचलों में लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया। बैठक में तय हुआ कि शिकायतों की प्...