गिरडीह, अक्टूबर 23 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के मेदनीसारे गांव स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार से अभिव्यक्ति फाउंडेशन गिरिडीह के तत्वावधान में अबुआ साथी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन मेदनीसारे एवं कर्रीबाक पंचायतों के कुल 60 अबुआ साथियों ने भाग लिया। इनमें कर्रीबाक पंचायत के 30 तथा मेदनीसारे पंचायत के 15-15 अबुआ साथी शामिल थे। ये सभी प्रतिभागी अपने-अपने पंचायतों के अलग-अलग गांवों से पहुंचकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर सरफराज और अल्फ्रेड ने किया। प्रशिक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षकों ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा यह बताया कि इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार ग्रामवासियों तक प्रभावी ढ...