रांची, सितम्बर 7 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार में सर्वाधिक प्रताड़ित गरीब आदिवासी हैं। प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि पार्टी द्वारा आगमी 11 सितंबर को सूर्या हांसदा हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने और नगड़ी के रैयतों की जमीन वापसी के मुद्दों को लेकर राज्य के सभी 216 प्रखंडों में प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यपाल के नाम से प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की पुलिस द्वारा की गई नृशंस हत्या और नगड़ी के आदिवासी रैयतों से रिम्स-2 के नाम पर राज्य सरकार द्वारा जमीन छीने जाने को भाजपा ने गंभीरता से लिय...