रामगढ़, मई 31 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीसीएल माइंस रेस्क्यू नई सराय के सभागार में अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम केंद्रीय कमिटी का विस्तार समारोह संपन्न हुआ। समारोह में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, असम, वेस्ट बंगाल, पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार जिला सहित कई क्षेत्र से समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। परम्परा के तहत आदिवासी लिबास में सभी हर्षोल्लास से ढोल बाजे के साथ मंच तक पहुंचे। आदिवासी पुरोधाओं के चित्र पर माल्यार्पण किया। दिशोम मांझी हडाम अध्यक्ष बिनोद किस्कू, दिशोम मरांग परगना महासचिव दसई किस्कू, दिशोम जोगवा दीपक टुडो सहित आगंतुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विधिवत विभिन्न राज्यों से पहुंचे अतिथियो को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। दिशोम मांझी हडाम अध्यक्ष बिन...