जामताड़ा, मई 18 -- अबुआ व पीएम आवास के लिए लेबर डिमांड भेजने का निर्देश करमाटांड़,प्रतनिधि। मनरेगा,अबुआ व पीएम आवास की समीक्षा को लेकर शनिवार को करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ नूपुर कुमारी अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने पंचायतवार प्रधानमंत्री व अबुआ आवास एवं मनरेगा योजना की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। वहीं महिला मजदूरों की भागिदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। मौके पर बीडीओ ने प्रधानमंत्री व अबुआ आवास के लिए लेबर डिमांड करने का निर्देश दिया। ताकि प्रधानमंत्री व अबुआ आवास में काम करने वाले मजदूरों को शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित हो सकें। इसके अलावा मनरेगा योजना में बिरसा हरित ग्रामीण योजना का लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा गया। वहीं सिंचाई कप निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विद्युत कुमार म...