घाटशिला, नवम्बर 9 -- मुसाबनी, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गरीबों की भूख मिटाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर नागरिक को 5 किलो अनाज दिया जा रहा है, बच्चों की पढ़ाई का मामला हो, शिक्षा हो, किसानों को सभी लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है। यहां की खनिज संपदा लूटी जा रहा है। अबुआ राज का सपना दिखाकर आदिवासियों का शोषण हो रहा है। इस चुनाव में मौका है, इस सरकार के भ्रष्टाचार का जवाब दें। पूर्व सीएम ने यह बातें मुसाबनी के बलियागोड़ा कुमीरमुड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक में कहीं। इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतो...