रांची, मार्च 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अबुआ बजट में की गई घोषणाएं तो स्वागत योग्य हैं, लेकिन कार्यान्वयन का तरीका स्पष्ट नहीं किया गया है। उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मद में आवंटित राशि का उपयोग केवल आधारभूत ढांचे को बढ़ाने की ओर है। बजट में नए मेडिकल और लॉ कॉलेज के निर्माण की घोषणा की गई है। लेकिन पिछले दिनों राज्य में जितने भी मेडिकल कॉलेज खोले गए, वहां अभी विभिन्न विभागों की स्थापना नहीं हुई है। जो विभाग खोले गए हैं, वहां डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों की भारी कमी है। जिले में भी डिग्री कॉलेज खुल गए हैं, लेकिन शिक्षकों की भारी कमी के चलते पढ़ाई का काम नहीं हो रहा है। सीपीएम नेता ने कहा कि बजट में अनुसूचित जाति के लिए परामर...