जामताड़ा, जनवरी 20 -- नाला,प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने अपने कार्यकाल कक्ष में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया। जिसमें अबुआ क्लिनिक के सफल आयोजन को लेकर बैठक में शामिल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अबुआ क्लिनिक के तहत आदिवासी और पहाड़िया बहुल गांवों में प्रत्येक मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर गांव में हीं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि उक्त कैंप में स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराए जाने वाले सेवाओं जिनमें ब्लड ग्लुकोज, रक्तचाप, मौसमी बीमारियों का इलाज, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने, स्वच्छता संबंधी जागरुकता आदि प्रदान की जाएंगी। चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार को अबुआ क्लिनिक हेतु चिकित्स...