चतरा, दिसम्बर 30 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आवास योजना को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अबूआ आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं अंबेडकर आवास योजना को लेकर पंचायत वार समीक्षा किया गया। बैठकउपस्थित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और रोजगार सेवक से आवास की अद्यतन रिपोर्ट और लेत लतीफी की जानकारी लिया गया। मौके पर बीडीओ ने बैठक कड़ी हिदायत देते हुए कहा गरीबों को दिया जाने वाले आवास को जल्द पुरा कराएं। लाभुकों से स्थल पल जाकर सत्यापन करें। उनके साथ हो रहे समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। लाभुक आवास का पैसा लेकर काम नही करता है तो रिकवरी करायें। पंचायतो में लापरवाही के कारण निर्माण कार्यों में शिथिलता है।प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सरकार के इस महत्वाकांक्षी...