गढ़वा, अप्रैल 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर ऊंटारी प्रखंड के हलिवंता कला पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अबुआ आवास योजना के सत्यापन में पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता को अबुआ आवास योजना में गलत लाभुक चयन मामले में निलंबित कर दिया गया है। अयोग्य लाभुकों का चयन करने संबंधी शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई गई। जांच के बाद 26 मार्च को पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया गया। मामले में उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना व गलत प्रतिवेदन देकर अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने के मामले में सरकार सरकारी राशि का दुरूपयोग के साथ घोर लापरवाही पाया गया। उसी मामले में यह कार्रवाई की गई। मामले में डीसी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए केतार प्रखंड मुख्यालय निर्धारित किया है...