गिरडीह, अगस्त 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के बांसडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कविता देवी ने डीडीसी गिरिडीह से शिकायत की थी। शिकायत पत्र के आधार पर अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास की स्वीकृति देने के मामले में कार्रवाई होने का मामला प्रकाश में आया है। उपायुक्त कार्यालय गिरिडीह के द्वारा जांचोपरांत उक्त कार्रवाई की गई है। बताया गया कि बांसडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कविता देवी ने अपने कार्यालय के पत्रांक 12/25 के तहत उप विकास आयुक्त गिरिडीह को दिये गये शिकायत पत्र में बताया है कि बांसडीह पंचायत की मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत में स्वीकृत कुल 240 अबुआ आवास के लाभुकों का नाम अवैध तरीके से प्रतीक्षा सूची से डिलीट कर दिया गया तथा अयोग्य लाभुकों को योग्य बनाकर अबुआ आवास योजना का लाभ दे दिया गया। जिसमें वार्ड नम्बर दस की ...