घाटशिला, अगस्त 2 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के सभागार में बीडीओे निलेश कुमार मुर्मू के अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड में संचालित निभिन्न योजनाओ को ले समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अबुआ आवास, जनमन योजना एवं ग्राम स्तर पर जन्म-मृत्यु ग्राम सभा पारित कर प्रखंड कायार्लय में जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डुमरिया प्रखंड से सभी 10 पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जेई उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर में संचालित अबुआ आवास,जनमन योजना आवास की निर्माण में तेजी लायें, ग्राम में ग्राम सभा कर जन्म मृत्यु की सूची बनायें और 2023-024 में स्वीकृत प्रदान किए। आबुआ आवास को जल्द निष्पादित करें, अन्यथा संबंधित पंचायत सचिवों एवं जेई के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सभी योजनाओ में तेजी लाने का निर्द...