देवघर, अप्रैल 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त की स्वीकृति के बाद जिले में अबुआ आवास राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच किस्त की राशि प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा बुधवार को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच 12 करोड़ 12 लाख 70 हजार रुपए किस्त की राशि प्रदान की गई। इस कड़ी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नए एवं लंबित रहे लाभुकों को देवीपुर प्रखंड में 07, करौं में 07, मधुपुर में 12, मारगोमुंडा में 06, मोहनपुर में 04, पालोजोरी में 05, सारठ में 28, सारवां में 13 एवं सोनारायठाढ़ी में 02 लाभुकों (कुल 84 लाभुकों को 42 लाख रूपए नव भुगतान) एवं तृतीय किस्त के लिए देवीपुर प्रखंड में 08, देवघर में 36, करौं में 00...