रांची, नवम्बर 12 -- कांके, प्रतिनिधि। अबुआ आवास योजना के तहत तैयार किए गए नए आवासों का जिला परिषद सदस्य किरण देवी ने बुधवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है। ग्रामीणों ने कहा कि अबुआ आवास योजना से उन्हें सम्मानपूर्वक रहने का मौका मिला है। उद्घाटन के दौरान लाभुकों को गृह प्रवेश भी कराया गया। मौके पर अरसंडे पंचायत समिति सदस्य लालचंद प्रसाद सोनी, वार्ड सदस्य गुड्डू, काजू डे, राजू डे, निरंजन कुमार, लक्ष्मण उरांव, सुकरा उरांव और संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...