लातेहार, नवम्बर 22 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के परसही पंचायत के ग्राम होटवाग में अबुआ आवास में फर्जी तरीके की अवैध राशि की निकासी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता कन्हाई यादव ने इसका सीधा आरोप वर्तमान पंचायत सेवक परमानंद कुमार राम पर लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में लाभुक ने लिखा है कि किस्मतिया देवी पति रघुनंदन यादव के नाम से एक अबुआ आवास आवंटित हुआ था। लेकिन आवास आवंटित होने से पहले ही किस्मतिया देवी ने अपने निजी खर्च ने डोर लेवल तक अपने मकान का कार्य करा लिया था। लेकिन पंचायत सेवक के द्वारा दूसरे घर को दिखाकर पहला जियो टैग किया गया। दूसरा जियो टैग दूसरे के घर को दिखाकर किया गया। परन्तु मामला दाव पेंच में फंसने के कारण पूर्व पंचायत सेवक सर्वेश कुमार सिंह ने आवास ...