जामताड़ा, जून 11 -- अबुआ आवास में निर्माण में विलंब होने पर बीडीओ ने जताई नाराजगी फतेहपुर,प्रतिनिधि। मनरेगा,अबुआ व पीएम आवास सहित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी और मनरेगा कर्मी शामिल हुए। मौके पर बीडीओ ने मनरेगा,अबुआ व पीएम आवास,पेंशन और मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा की पुरानी लंबित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया। वहीं कार्यस्थल पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि मजदूरों का आधार सीडिंग का लंबित कार्य जल्द पूरा करना है। उन्होंने अबुआ आवास और पीएम आवास का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन लाभुकों को राशि मिल चुकी है, लेकिन नींव से आगे काम ...