गढ़वा, जुलाई 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना अंतर्गत जिले के डंडा प्रखंड में लाभुकों के चयन में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कराई गई जांच के क्रम में पाया गया कि तत्कालीन पंचायत सचिव शंभु प्रसाद ने विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुकों की जगह पर अयोग्य व्यक्तियों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव का बर्खास्त कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने जांच की थी। जांच में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने के आरोपों की पुष्टि हुई। पंचायत सचिव के उक्त अनुचित कृत्य से योजना की पारदर्शिता प्रभावित हुई और पात्र लाभुकों ...