गढ़वा, मार्च 23 -- मेराल, प्रतिनिधि। लोवादाग पंचायत भवन में रविवार को मुखिया जसीमा बीवी की अध्यक्षता में आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के ग्रामीण व आवास के लाभुक उपस्थित थे। बैठक में मुखिया ने पंचायत में पीएम आवास के 1200 और अबुआ आवास के 536 लक्ष्य मिलने की जानकारी दी। मौके पर अबुआ आवास के कई लाभुकों ने योजना मद की राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी। मौके पर उपस्थित आवास के लाभुक सोनिया बीवी पति शौकत अंसारी, राजेंद्र राम पिता राम परिखा राम, शरिफन बीवी पति ताजुद्दीन अंसारी, सुनीता देवी पति पिंटू राम, सैमून बीवी पति मुख्तार अंसारी, रीना कुमारी पति अक्षय कुमार भारती, पूजा देवी पति जोगेंद्र कुमार सिंह, रीना देवी पति शंभू सिंह, राकेश कुमार पिता नरेश राम, सीमा देवी पति संतोष राम, पूजा कुमारी पति ओमप्रकाश चौधरी बंका, नसीम अं...