गिरडीह, मई 27 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के बघमारी की एक पीड़ित महिला के नाम मिला अबुआ आवास बनाने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही जाति सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसको को लेकर महिला ने धनवार थाना में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाई है। पीड़ित महिला फुलवा देवी पति परमेश्वर तुरी ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरी ख़रीदगी जमीन है जिसपर सरकार द्वारा दिए गए अबुआ आवास बना रहे हैं। जिसकी दीवार खड़ी हो गयी है और अब छत ढलाई करना है पर गांव के ही ब्रह्मदेव राम, मोकेन्द्र राम, मनोज राम तथा दिलीप पण्डित जाति सूचक शब्द गाली देते हुए हुए घर बनाने से रोक रहा है। बताया कि पिछले छह माह से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं और गांव के गणमान्य लोगों सहित मुखिया को भी मामले से अवगत करा चुके हैं पर हमारी बातों को तथा गांव के लोगों की भी सुनने को...