गुमला, नवम्बर 4 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों पर सख्त रवैया अपनाया है। मंगलवार को उन्होंने मालम पंचायत का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई लाभुकों ने प्रथम किश्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है या अत्यंत धीमी गति से कर रहे हैं। इस पर बीडीओ यादव बैठा ने आठ लाभुकों हकीमन बीबी, इजाजुल खान, प्यारण बीबी, सुशीला बड़ा, टेरेसा बड़ा, अनिल टोप्पो, जीवनती एक्का और अस्मा खातून - को सख्त निर्देश दिया कि वे 10 नवंबर तक हर हाल में आवास निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित लाभुकों से सरकारी राशि क...