चक्रधरपुर, नवम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा को लेकर पंचायत सचिव एवं स्वयं सेवकों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान बीडीओ ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा की। जहां उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना 2023-24 में 41 लाभुक को राशि आवंटन किया गया है। राशि आवंटन के बाद भी उन्होंने काम शुरू नहीं किया है। वैसे लाभुकों को जल्द काम शुरू करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान पंचायत सचिव एवं स्वयं सेवकों द्वारा बताया गया कि कुछ लाभुक काम शुरू कर दिये हैं तो कुछ एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। लगातार बारिश होने के कारण लाभुक आवास निर्माण कार्य नहीं कर रहे थे। लेकिन अब मौसम साफ होने पर एक सप्ताह के अंदर अच्छी प्रगति दे...