रामगढ़, अगस्त 4 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के चैनपुर निवासी बालगोविंद साव ने उपायुक्त एवं उप-विकास आयुक्त रामगढ़ को आवेदन के माध्यम से अबुआ आवास नहीं देने की शिकायत की है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरी पत्नी ने अबुआ आवास के लिए मई 2025 को प्रखंड कार्यालय मांडू में आवेदन दिया। जिसका कोई रिसिविंग नहीं दिया गया न ही आज तक किसी प्रकार का आवास दिलाने की प्रक्रिया अपनाई गई। मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत सेवक मिलकर वैसे लोगों को आवास स्वीकृति किया है जिनका पहले से पुराना घर, दीवार और दो मंजिला मकान है। हम लोग झोपड़ी में रहने के बावजूद अबुआ आवास का लाभ नहीं दिया गया। जिसके कारण बाध्य होकर लिखित आवेदन के माध्यम से निष्पक्ष जांच कर अयोग्य व्यक्तियों को दिए गए आवास का खुलासा करने की अपील की है। जिससे गरीबों को आवास का लाभ ...