गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। खरौंधी पंचायत की महिलाओं ने शुक्रवार को डीसी व डीडीसी को आवेदन देकर मुखिया पर अबुआ आवास योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर उगाही करने का आरोप लगाया है। समाहरणालय पहुंची महिलाओं ने दोनों पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपा। उसमें शिवकुमारी देवी ने 20 हजार, मीना देवी ने 16 हजार, सोनम देवी ने 13 हजार, राधिका देवी ने 15 हजार रुपए और अनिता देवी ने 20 हजार रुपए मुखिया मंजू देवी और मुखिया पति कृष्णा प्रसाद द्वारा वसूल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले ही मुखिया ने उनसे अबुआ आवास योजना का लाभ देने के लिये यह रुपये वसूल किये हैं लेकिन अभी तक उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया गया। उल्टे अब मुखिया पति कृष्णा प्रसाद रुपये वापस करने से भी इनकार करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी महिलायें अत्यंत ज...