रामगढ़, फरवरी 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अबुआ आवास योजना के तहत 5 फरवरी को जिले के सभी प्रखंडों में सामूहिक गृह प्रवेश का आयोजन होना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके द्वारा 5 फरवरी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, मुखिया सहित अन्य को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्देश दिया। जिला में सभी प्रखंडों में 5 फरवरी को सामूहिक गृह प्रवेश का आयोजन होगा। इस दौरान निर्मित कुल 600 लाभुकों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम निर्धारित है। जिला स्तर से प्रतिनिय...