पाकुड़, अक्टूबर 28 -- पाकुड़। जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को अबुआ आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के कुल 250 लाभुकों को उनके नवनिर्मित पक्के मकानों में विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे। लाभुकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले वे कच्चे घरों में कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन करते थे, परंतु राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से अब उन्हें पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। लाभुकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक जनकल्याणकारी एवं महत्वाका...