हजारीबाग, अप्रैल 17 -- हजारीबाग। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैंसी सहाय ने बताया कि अबुआ आवास योजना अन्तर्गत आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा आवास निर्माण के लिए लाभुक को ससमय किस्त की राशि भुगतान करने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, रॉंची ने लाभार्थी स्तर जियोटैग ऐप तैयार किया गया है। लाभार्थी स्तर जियोटैग ऐप के माध्यम से आवास निर्माण की प्रगति के अनुसार लाभुक स्वयं अपने निर्माणाधीन आवास का जियोटैग कर सकेंगे। इस एप को गुगल प्ले स्टोर अथवा अबुआ आवास योजना के पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड के पश्चात मोबाईल में इसे इन्टॉल करने के क्रम में लाभुक के माबाईल में ओटीपी प्राप्त होगा। इसके लिए सभी लाभुकों को अपना मोबाईल न. प्रखण्ड लॉगईन में अपडेट करना अनिवार्य होगा। लाभुक के स्वयं से किये...