साहिबगंज, जून 13 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूर्व मध्य पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभूकों का गुरूवार को गृह प्रवेश कराया गया। मौके पर चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश कराते घरों की चाबी सौंपी गयी। मौके पर पंचायत गंगा प्रसाद पूरब मध्य के लाभुक नीतू देवी ,शारदा देवी, कंचन देवी, निभा देवी, बंदना कुमारी के घरो में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर दीप सिंह एवं पंचायत मुखिया कविता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर,नारियल फोड़कर एवं चाभी सौंपकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हर परिवार को छत मुहैया कराकर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन देने की है। मौक़े पर वार्ड सदस्य सुनील कुमार यादव, जन सेवक मतला टुडू, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार, पंचायत सहायक अभिजीत कुमार, मिथुन क...