पाकुड़, अगस्त 28 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के कानिझाड़ा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने गुरुवार को निर्मित अबुआ आवास योजना के चार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड में कुल 300 पूर्ण रूपेण निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया है। इस दौरान लाभुकों को घरेलू समान उपहार में देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे पीएम जनमन अंतर्गत निर्मित आवासों में भी लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। प्रखंड के अन्य पंचायतों में लाभुकों के नवनिर्मित घर का फीता काटकर और नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना एवं पीएम जनमन योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंद लोगों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने हेतु छत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्ह...