गोड्डा, नवम्बर 13 -- बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के तहत बने घरों का लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव ने फीता काटकर लाभुकों को नव निर्माण घरों में गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान घर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मुखिया व पंचायत सचिव ने प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों नवनिर्मित घर का फीता काट कर विधिवत गृह प्रवेश कराया। मौके पर धपरा पंचायत के मुखिया आलमगीर आलम ने कहा की राज्य सरकार की यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे हर गरीब का पक्का घर का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया की केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक को एक लाख बीस हजार रुपए मिलते थे। जबकी हेमंत सोरेन की सरकार में अबुआ आवास योजना में लाभुक को दो लाख रुपए की सहायता दी जाती है। बसंतराय प...